मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: कोचिंग जाने के लिए चुराई स्कूटी, बेचने पर पकड़े गए आरोपी - Police investigation

उज्जैन में एक्टिवा चोरी करने और उसे बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. गिरोह में पकड़ी गई युवती ने बताया है कि उसने कोचिंग जाने के लिए स्कूटी चुराई थी.

एक्टिवा चोरी करने वाली युवती गिरफ्तार

By

Published : Aug 7, 2019, 2:17 PM IST

उज्जैन। शहर में एक्टिवा चोरी करने और उसे बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. जिसमें एक युवती एक्टिवा की चोरी करने और उसे बेचने का काम करती थी. पुलिस ने मामले में सतर्कता दिखाते हुए आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. युवती ने पूछताछ में बताया है कि उसे कोचिंग जाने के लिए स्कूटी चुराई थी. एक दिन जब युवती कोचिंग जा रही थी उसी वक्त रास्ते में उसे एक चाबी मिली. जब युवती ने एक्टिवा में चाबी को लगाया तो वह स्टार्ट हो गई. इसके बाद युवती ने गाड़ियों को चुराना शुरु कर दिया. पुलिस आरोपी युवती से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सकें.

पुलिस के हत्थे चढ़ी युवती

जांच अधिकारी वीरेंद्र कटारे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की एक्टिवा बेचने के लिए घूम रहा है. जब पुलिस युवक को पकड़कर पुलिस थाने लाई और उससे पूछताछ की तो आरोपी युवक ने बताया कि एक युवती ने उसे एक एक्टिवा बेचने के लिए दी है. पुलिस ने बताया कि दूसरी एक्टिवा युवती के पास है जो खुद ही चलाती है.

पुलिस युवती और उसके साथी से लगातार पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details