उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरू कर दी है. जिसके तहत नगर निगम अमले ने जीरो प्वाइंट स्थित हीरामन की चाल स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. कार्रवाई में बुलडोजर की मदद से अवैध मकान और दुकान को तोड़ा गया. इस मौके पर पुलिस जवान भी मौजूद रहे.
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ एक्शन में उज्जैन नगर निगम, हीरामन की चाल से हटाया अवैध कब्जा
उज्जैन में नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरू कर दी है. जिसके तहत नगर निगम अमले ने जीरो प्वाइंट स्थित हीरामन की चाल स्थित अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. पढ़िए पूरी खबर..
नगर निगम प्रभारी मोनू थानवार ने बताया कि निगम आयुक्त के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे थे. यहां एक मकान सहित अवैध रूप से लगाई गई गुमटी को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. इस दौरान अतिक्रमणकर्ता निगम की इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे.
कार्रवाई के दौरान निगमकर्मियों ने मौके पर मौजूद विरोध करने वाले को कार्रवाई से दूर रहने की हिदायत दी और उन्हें शासकीय काम में बाधा ना डालने की चेतावनी दी. इसके बाद भी अतिक्रमणकारी निगमकर्मियों से झगड़ते नजर आए. निगम की इस कार्रवाई को देखने के लिए कई लोग मौके पर मौजूद रहे.