उज्जैन। थाना पंवासा क्षेत्र के अंतर्गत अपना आतंक फैलाने वाले 30 से अधिक अपराधों में पंजीबद्ध अपराधी आकाश बड़े के मकान को नगर निगम व पुलिस ने चिन्हित कर ध्वस्त करने की काईवाई की. क्योंकि आरोपी पर एनएसए भी लगा हुआ था और आरोपी जेल में बंद है. बदमाशों के मन में खौफ पैदा करने व अन्य बदमाश ऐसी हरकतें ना करें. उसके लिए प्रदेश भर में इन को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से या कार्रवाई की जा रही है.
सीएम के आदेश पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर प्रदेश भर में चल रहे गुंडे, बदमाश, माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में उज्जैन जिला भी नंबर वन की भूमिका में है. जिसकी कई बार सीएम तारीफ भी कर चुके हैं. जिले में अब तक कुल 17 करोड़ से ऊपर की प्रॉपर्टी का अवैध रूप से कब्जा निगम, राजस्व, पुलिस अमले ने बदमाशों से छुड़वाया है. वही करोड़ों की जमीन अलग ही है. आज भी जिला पुलिस लॉ एन्ड ऑर्डर के लिए निगम अमले के साथ थाना पंवासा क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश बड़े के अवैध बने मकान को ध्वस्त करने पहुंची है.