उज्जैन। कलेक्टर आशीष सिंह ने दो महिलाओं को रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य दवाइयों की कालाबाजारी का दोषी पाया है. जिसके बाद चोर बाजारी निवारण और आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 6 महीने के लिए उज्जैन की केंद्रीय जेल में रखने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही एक अन्य आरोपी मयूर सोलंकी पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.
रेमडेसिविर की कालाबाजारी और एक्शन
दोनों महिलाएं रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य दवाइयों की कालाबाजारी में संलिप्त पाई गई थीं. दोनों कोविड मरीजों के परिजनों और आम लोगों को ऊंची कीमत पर इंजेक्शन और अन्य जरूरी दवाई बेचने का काम करती थी. जिसके बाद कलेक्टर ने दोनों महिलाओं को 6 महीने के लिए केंद्रीय जेल में निरुद्ध करने के आदेश जारी किए हैं.