उज्जैन। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर करोड़ों रूपये की राशि विश्व हिंदू परिषद व संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा इकठ्ठी कर मंदिर समिति तक पहुंचा दी गई है. लेकिन धन संग्रह को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है, बीते दिन जहां कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया ने धन संग्रह को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सवाल उठाए थे. वहीं आज उज्जैन अखाड़ा के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने विधायक भूरिया के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की नसीहत दे डाली.
कांतिलाल भूरिया और दिग्विजय अच्छे डॉक्टर से कराएं इलाज
आचार्य शेखर ने कहा कि कांतिलाल भूरिया की मति भ्रष्ट हो गई है. उन्हें कहीं अच्छी जगह जाकर अच्छा इलाज करवाना चाहिए. आचार्य शेखर ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने साथ दिग्विजय को भी ले जाएं. क्योकिं आप दोनों की मानसिकता देश विरोधी, संघ विरोधी रही है. महामंडलेश्वर ने कहा कि कांग्रेस को तकलीफ भाजपा वालों से नहीं है, बल्कि भगवान राम से है,कि मंदिर कैसे बन रहा उससे है.
पढ़ें:राम मंदिर के नाम पर चंदा लेकर शराब पीते हैं भाजपाई : कांतिलाल भूरिया