उज्जैन। जिले में कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी मनोज कुमार सिंह के आदेश पर आरोपियों की धरपकड़ जारी है. जहां शुक्रवार को पुलिस ने थाना चिंतामणि क्षेत्र में देर रात खेत में लेकोडा पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 6 लोगों को धर दबोचा है.
उज्जैन: पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे 6 आरोपी गिरफ्तार - लेकोडा पेट्रोल पंप डकैती उज्जैन
उज्जैन जिले की चिंतामणि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह सभी आदतन अपराधी हैं. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की है.
जिले की चिंतामणि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग खेत में लेकोडा पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह सभी आदतन अपराधी हैं जिनके पूर्व में भी अलग-अलग थानों में अपराध दर्ज हैं.
पुलिस ने बताया कि योजना बनाते समय आरोपी आपस में बात कर रहे थे कि लेकोडा पेट्रोल पंप पर लूट के समय जो बीच में आएगा उसे शूट कर देना है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मिर्ची पाउडर, एक लट्ठ और एक कार जब्त की है.