मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां हरसिद्धि की फोटो के साथ असामाजिक तत्वों ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्राचीन मंदिर की मूर्ति को गलत तरीके से असामाजिक तत्वों ने एडिट करके डरावना चेहरा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को एक घंटे में पकड़ लिया.

Accused of tampering religious photos arrested in Ujjain
धार्मिक फोटो से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : May 8, 2020, 5:10 PM IST

उज्जैन। जिले के महाकाल थाना क्षेत्र में प्राचीन मंदिर मां हरसिद्धि की मूर्ति को गलत तरीके से असामाजिक तत्वों ने एडिटिंग करके डरावना चेहरा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. और अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

धार्मिक फोटो से छेड़छाड़ करने वाला युवक गिरफ्तार

बता दें कि उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में प्राचीन मंदिर मां हरसिद्धि के दर्शन करने लोग देश विदेश से पहुंचते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मां हरसिद्धि 51 शक्ति पीठों में से एक हैं. जहां मन्दिर की मूर्ति पर गलत तरीके से असामाजिक तत्वों ने एडिटिंग करके डरावना चेहरा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. उज्जैन पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी रजनीश कश्यप द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर की गई और साइबर सेल की मदद से आरोपी को 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. सीएसपी रजनीश कश्यप द्वारा 1 घंटे के अंदर खुफिया तंत्र के माध्यम और साइबर सेल के सहयोग से असामाजिक तत्व को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details