उज्जैन। रेडीमेड कपड़ों की दुकान में काम करने वाली युवती पर चोरी का आरोप लगा है. मामला उज्जैन के महानंदा नगर स्थित कॉसमॉस मॉल का बताया जा रहा है. दुकान संचालक ने युवती के खिलाफ नानाखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस फरार युवती की तलाश कर रही है.
उज्जैन:दुकान संचालिका ने काम करने वाली युवती पर लगाया चोरी का आरोप, पुलिस जांच में जुटी - readymade clothing shop
उज्जैन के कॉसमॉस मॉल में रेडीमेड कपड़े की दुकान में काम करने वाली युवती पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी करती हुई कर्मचारी युवती फिलहाल युवती फरार
एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि कॉसमॉस मॉल में रेडीमेड कपड़े की दुकान संचालिका राधिका ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी दुकान में नेहा नाम की युवती काम करती है. राधिका के अनुसार नेहा ने पहले ग्राहक कम होने का बहाना बनाकर कम पैसे देना शुरू किया. उसके बाद धीरे-धीरे दुकान में से सामान भी गायब होने लगा. जब संचालिका ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो युवती दुकान के गल्ले से पैसे निकालती हुई दिखाई दी.
एडिशनल एसपी ने कहा कि आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर, फरार युवती की तलाश शुरु कर दी है. उन्होंने जल्द ही आरोपी नेहा को गिरफ्तार करने का दावा किया है.