मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: महिला पर एसिड अटैक करने वाला प्रेमी गिरफ्तार - Nilanga Police Station Area

उज्जैन जिले में लिव इन में रह रही महिला पर एसिज करने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर किया है. पढ़िए पूरी खबर..

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 5, 2020, 8:43 PM IST

उज्जैन।नीलगंगा थाना क्षेत्र में एसिड अटैक की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, मालमा बीते रोज बुधवार का है, जिसमें लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला पर उसके ही प्रेमी ने एसिड डाल दिया, जिसके चलते महिला गंभीर रूप से झुलस गई थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

इस पूरे मामले को लेकर सीएसपी रविंद्र वर्मा ने बताया कि महिला जिले के एक निजी अस्पताल में नर्स है, जो 2007 में पति से तलाक लेने के बाद प्रेमी के साथ साईधाम कॉलोनी में लिवइन में रह रही थी. दोनों के बीच चार नवंबर यानी बुधवार सुबह चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर गुस्साए प्रेमी ने महिला पर एसिड डाल दिया था.

एसिड अटैक मामले में आरोपी गिरफ्तार

पढ़े:उज्जैन में महिला पर एसिड अटैक, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग

शादीशुदा है आरोपी

जानकारी के मुताबिक आरोपी चिंतामन थाना क्षेत्र का निवासी है, जो पहले से ही शादीशुदा है, जिसके बच्चे भी हैं. वहीं आरोपी ने जहां से एसिड खरीदा था, उस दुकान पर भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details