उज्जैन। माधव नगर से पुलिस ने ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो दुकानों पर नकली नोट चलाता था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और टीटू ललावत नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी एक हफ्ते में दो बार चाय की दुकान पर नकली नोट चला चुका था.
नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, चाय की दुकान में खपाता था नोट - नकली नोट बरामद
उज्जैन की माधवनगर थाना पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चाय की दुकानों पर नकली नोट चलाता था.
टीटू तीसरी बार नकली नोट लेकर जब एक दुकान पर पहुंचा, तो लोगों ने पकड़कर उसे मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. माधवनगर थाना क्षेत्र के सलूजा नर्सिंग होम के पास एक चाय की दुकान है. दुकान संचालक तुलसा प्रजापति के अनुसार एक युवक हफ्ते में दो बार एक-एक कप चाय पीने के बाद 200 का नोट देता था.
वही नोट जब बाजार में चलाया गया, तो वो नकली निकला. जब टीटू ललावत तीसरी बार दुकान पर चाय पीने आया, तो तुलसा ने आरोपी की पहचान कर ली और पुलिस को खबर दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई, जहां उसे उसे कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी के पास से 4200 के नकली नोट बरामद किए हैं.