उज्जैन। कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते शनिवार की बताई जा रही है. युवक के साथ उस वक्त मारपीट की गई, जब वह अपने रिश्तेदार से मिलने इटावा गांव जा रहा था.
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, एक आरोपी गिरफ्तार - मारपीट का वीडियो वायरल
युवक के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की.
इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसे रास्ते में रोका और जमकर मारपीट कर दी. मारपीट का मुख्य कारण अब तक साफ नहीं हुआ है. SDOP संध्या राय ने बताया कि पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रेम गिरी को गिरफ्तार कर लिया है, जो आदतन अपराधी है.
वहीं घटना के बाद युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोपी प्रेम गिरी पर कई और भी मामले दर्ज हैं. इस मामले में कुल 4 नामजद और दो अज्ञात आरोपी हैं. एसडीओपी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.