मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त की अवैध शराब, पथराव कर साथियों को लेकर फरार हुए आरोपी - उज्जैन ब्रेकिंग न्यूज

खाचरौद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पर 15 से अधिक आरोपियों के सहयोगियों ने हमला कर दिया. हमले में आरोपी पुलिस के चंगुल से तीनों आरोपियों को लेकर फरार हो गए.

Stone pelting on police in Ujjain
उज्जैन में पुलिस पर पथराव

By

Published : Jun 27, 2021, 11:08 PM IST

उज्जैन। जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इस बात का अंदाजा लगातार पकड़े जा रहे रैकेट से लगाया जा सकता है. शनिवार देर रात थाना खाचरौद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 अलग-अलग बाइक सवारों को चेक किया, चेकिंग के दौरान 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरमाद हुई. पुलिस बाइक और शराब को जब्त कर आरोपियों को थाने ले जाने लगी, तो अन्य 15 से अधिक लोग 4 से 5 बाइक पर सवार होकर आए और पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया. स्तिथि बिगड़ती देख मौके पर भाट पचलना थाना पुलिस टीम भी पहुंची. लेकिन बदमाश आरोपियों को छुड़ाने में सफल हो गए.

  • पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल

एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर थाना प्रभारी केपी शुक्ला के दिशा-निर्देश में ग्राम अर्जला में कच्ची शराब के परिवहन को रोकने के लिए खाचरौद थाने के आरक्षक को भेजा गया. आरक्षक को चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग बाइक पर सवार लोगों के पास से 60 लीटर कच्ची महुए की शराब पुलिस ने जब्त की. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर ले थाने जाने लगी इस बिच 15 से अधिक लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. मामला गरमाते देख थाना खाचरौद और भाटपचलाना से पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. लेकिन आरोपी अपने साथियों के साथ तीनों आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने में कामयाब रहे. पथराव में खाचरौद थाने का एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ.

आबकारी विभाग के SI सरेआम ले रहे रिश्वत, Video Viral

  • पुलिस के हाथ कच्ची शराब के अलावा कुछ नहीं आया

पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा था उनको तो अन्य लोग पथराव करके पुलिस गिरफ्त से छुड़ाकर कर ले गए. लेकिन जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था वे सभी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए. अब पुलिस बाइक के नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल खाचरौद पुलिस ने महुआ से बना घोल (लोहान) के कई छोटे ड्रम में 60 लीटर जहरीली कच्ची शराब और उपयोगी सामग्री को जब्त कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं में ग्राम अर्जला निवासी प्रताप सिंह, मोहन सिंह, परमेंद्र सिंह सहित अज्ञात 15 से 20 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details