उज्जैन।तीन अलग- अलग हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. उज्जैन में एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया, जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं बालाघाट में हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, सिंगरौली में सीवरेज का काम कर रहे युवक की मौत हो गई.
कुएं में गिरा ट्रैक्टर, किसान की मौत
उज्जैन के खाचरोद विकासखंड में रहने वाला आशीष उस वक्त हादसे का शिकार हो गया जब वो कुएं के पास अपना ट्रैक्टर साफ कर रहा था. इसी दौरान उसने ट्रैक्टर स्टार्ट करके आगे करने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर रिवर्स गियर में पीछे जाने लगा, देखते ही देखते आशीष ट्रैक्टर समेत कुएं में गिर गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने उसे किसी तरह बाहर निकाला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक ने दम तोड़ दिया.