मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: विक्रम विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने किया हंगामा

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में फेलोशिप के नाम रिश्वत लेने के वाले के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.

विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

By

Published : Nov 18, 2019, 8:20 PM IST

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. वहीं कुलपति से मिलने की मांग को लेकर विश्वविद्यालय में लगे ताले और चैनल तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की.

विश्वविद्यालय में जबरने घुसने की कोशिश

विश्वविद्यालय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
विक्रम विश्वविद्यालय में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जबरन विश्वविद्यालय में घुसने की कोशिश की. दरअसल विश्वविद्यालय में बैठक का आयोजित किया गया था. जिसे लेकर परिसर के सभी गेट पर ताले लगे हुए थे, जिसके चलते एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के अंदर घुसने की कोशिश की और जब कार्यकर्ताओं को अंदर जाने नहीं दिया गया तो उन्होंने ताले तोड़ना शुरु कर दिया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र कुलपति से मिलने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद कुलपति ने छात्रों से मुलाकात की और उनकी बात को सुना.

फेलोशिप को लेकर हंगामा
ABVP के छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय में Phd कर रहे छात्रों को यूजीसी फैलोशिप देता है, जिसमें अलग-अलग ग्रांट के अलग-अलग पेमेंट निर्धारित होते हैं, पर दो दिन पहले विश्वविद्यालय के एक छात्र ने आरोप लगाते हुए ऑडियो क्लिप भी सौंपी थी, जिसमें बताया गया था कि सद्दाम नामक दलाल, अधिकारी का नाम लेकर फेलोशिप का पैसा दिलवाने के नाम पर 5 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है, जिसे लेकर एबीवीपी के छात्रों ने विश्वविद्यालय में हंगामा किया.

कुलपति ने छात्रों को अश्वासन देते हुए कहा है कि वे तीन दिन के अंदर इस मामले की कार्रवाई करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details