आज का पंचांग 6 अप्रैल:हिंदू संस्कृति में बड़े काम मुहूर्त, योग और नक्षत्र देखकर करना शुभ माना जाता है. इनकी गणना पंचांग के माध्यम से की जाती है. माना जाता है कि पंंचांग देखकर किया गया काम सफल होता है. हिंदू पंचांग को ही वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.
06 अप्रैल 2023: गुरुवार चैत्र शुक्ल पक्ष सूर्योदय पूर्णिमा तिथि प्रातः10:04 तक उसके उपरांत प्रतिपदा तिथि.
हनुमान जन्म उत्सव हनुमान जयंती आज
चैत्र पूर्णिमा तिथि आज
नक्षत्र:हस्त नक्षत्र दोपहर 12:42 तक उसके उपरांत चित्रा नक्षत्र.
राशि:कन्या राशि रात 01:11 तक उसके उपरांत तुला राशि.