Aaj Ka Panchang 22 March: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य आचार्य शिव राज से आज का पंचांग.
22 मार्च 2023: बुधवार चैत्र शुक्ल पक्ष सूर्योदय प्रतिपदा तिथि रात .08:20 तक उसके उपरांत द्वितीया तिथि.
चैत्र नवरात्रि प्रारंभ
हिंदू नव वर्ष प्रारंभ
आज से 2080 विक्रम संवत प्रारंभ:नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री के रूप में माता की पूजा होती है इस दिन मां के गाय का शुद्ध घी का भोग लगाया जाता है ऐसे करने से समस्त रोगों से मुक्ति मिलती है आरोग्य की प्राप्ति होती है.
मूल प्रारंभ: आज 22 मार्च बुधवार दोपहर 03:32 से रेवती नक्षत्र के 12 दिन के छोटे मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति: 24 मई शुक्रवार दोपहर 01:22 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत हो समाप्ति.
पंचक प्रारंभ: 19 मार्च रविवार प्रातः 11:17 से पंचक प्रारंभ हो चुके हैं.
पंचक समाप्ति: 23 मार्च गुरुवार दोपहर 02:08 तक पंचक रहेंगे, उसके उपरांत पंचक समाप्ति.