Aaj Ka Panchang 15 March: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग. देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र.
15 मार्च 2023: बुधवार चैत्र कृष्ण पक्ष सूर्योदय अष्टमी तिथि शाम 06:45 तक उसके उपरांत नवमी तिथि.
शीतला अष्टमी आज,इसे बसौड़ा(Sheetala Ashtami 2023) भी कहते हैं. शीतला अष्टमी के व्रत वाले दिन चूल्हा नहीं जलाने की परंपरा है, इस दिन बासी भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं.
मूल प्रारंभ:14 मार्च मंगलवार प्रातः 08:13 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति: 16 मार्च गुरुवार की प्रातः 06:24 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.
नक्षत्र:ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 07:34 तक उसके उपरांत मूल नक्षत्र गुरुवार की प्रातः 06:24 तक उसके उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र.
राशि:वृश्चिक राशि प्रातः 07:34 तक उसके उपरांत धनु राशि.