मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Aaj Ka Panchang 14 March: देखें आज का शुभ योग और मुहूर्त, जानें क्या कहते हैं आपके नक्षत्र

Aaj Ka Panchang 14 March: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग. देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र.

Aaj Ka Panchang
आज का पंचांग

By

Published : Mar 14, 2023, 7:11 AM IST

Aaj Ka Panchang 14 March:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग. देखें आज के शुभ योग और मुहूर्त, शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र.

14 मार्च 2023: मंगलवार चैत्र मास कृष्ण पक्ष सूर्योदय सप्तमी तिथि रात 08:22 तक उसके उपरांत अष्टमी तिथि.
मूल प्रारंभ:आज 14 मार्च मंगलवार प्रातः 08:13 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति:16 मार्च गुरुवार की प्रातः 06:24 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.

भद्रा:आज प्रातः 06:29 से 08:58 प्रातः तक भद्रा रहेगी.
नक्षत्र:अनुराधा नक्षत्र प्रातः 08:13 तक उसके उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र.
राशि:वृश्चिक राशि पूर्ण रात्रि तक.

दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चार सामान्य:प्रातः 09:29 से 10:59 प्रातः तक.
लाभ:प्रातः 10:59 से 12:28 दोपहर तक.
अमृत:दोपहर 12:28 से 01:58 दोपहर तक.

Read More:

  1. Shani Upay 2023: भूलकर भी न करें ऐसा काम वरना शनिदेव हो जाएंगे नाराज, धन और कर्ज की समस्या का करें ये उपाय
  2. अगर गुरु-शुक्र कुंडली में हों एक साथ तो ऐसे हो जाते हैं आपके हालात, जानें कैसे खिंचे चले आते हैं लोग
  3. Betul Bhagoriya Mela: यहां आज भी होती है रावण के बेटे मेघनाथ की पूजा, ऐसे होती है हर मन्नत पूरीम

रात्रि शुभ चौघड़िया मुहूर्त
लाभ:रात 07:58 से 09:28 रात तक.
शुभ:रात 10:58 से 12:28 रात तक.
अमृत: रात 12:28 से 01:58 रात तक.
चर सामान्य:रात 01:58 से 03:28 रात तक.

अभिजीत सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त:दिन के 12:04 से 12:52 दोपहर तक.
आज का शुभ अंक:1, 2, 5, 6

राहुकाल:दोपहर 03:28 से 04:58 शाम तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
दिशाशूल:आज के दिन उत्तर दिशा यात्रा करने की मनाई है. अगर जाना जरूरी हो तो घर से शहद खा कर निकलें, कार्य में सफलता मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details