मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब दुकान में विवाद के बाद युवक की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - पुरानी रंजिश के चलते हत्या

उज्जैन जिले के जयसिंहपुरा में एक शराब दुकान में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

man murdered in ujjain
युवक की हत्या

By

Published : Nov 17, 2020, 7:36 AM IST

उज्जैन।थाना महाकाल क्षेत्र में जयसिंहपुरा की देशी शराब दुकान में विवाद के बाद युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जयसिंहपुरा निवासी रोहित की क्षेत्र में ही रहने वाले भूरा माली से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था. रविवार को दोनों देशी शराब की दुकान में आमने-सामने हो गए. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और भूरा माली ने चाकू निकालकर ताबड़तोड़ रोहित के गले पर हमला कर दिया. शराब दुकान में हुए झगड़े से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. एक के बाद एक चाकू से गले पर हमला करने के बाद भूरा वहां से भाग निकला. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती किया. जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details