उज्जैन। घट्टिया तहसील में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. इसी कड़ी में भेरूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुलेटिया में पुलिया को पार करते समय तेज पानी के बहाव में 25 वर्षीय युवक के बहने का मामला सामने आया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व विभाग को दी, वहीं मौके पर पहुंची टीम और गोताखोरों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की लाश को बाहर निकाला है.
नाले में बहने से युवक की मौत ये भी पढ़े-साड़ियों पर दिखेगी वर्ल्ड हेरिटेज साइट की झलक, हाथकरघा संचालनालय का एक और नया प्रयोग
जानकारी के अनुसार गुलरिया गांव में मोहल्ला नाले के उस पार होने की वजह से नाले को पार करके जाना पड़ता है. जहां पानी पुल के ऊपर से बह रहा है, जिसके बाद भी ग्रामीणों का आवागमन बना हुआ है.
उसी कारण युवक पानी में बह गया, जिसके बाद राजस्व विभाग और गोताखोर की मदद से युवक के शव को नाले से बाहर निकाला गया है. वहीं शव को जिला उप स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है. हर साल इस नाले से ग्रामीण पार करते हैं और अपनी जिंदगी को खतरे में डालते हैं.