मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन के तराना में कोरोना वायरस की दस्तक, 48 साल की महिला की मौत - lock down in ujjain

उज्जैन के तराना में कोरोना वायरस संक्रमित महिला की मौत हो गई हैं. वही पुलिस SDOP ने पूरे तराना की सड़कें सील करवा दी हैं.

a women dies due to corona virus in tarana  of ujjain
उज्जैन के तराना में कोरोना वायरस की दस्तक

By

Published : May 5, 2020, 5:03 PM IST

उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है. कोरोना की रफ्तार थामने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं आज उज्जैन के तराना में 48 साल की महिला की कोरोना के चलते मौत हो गई हैं. वार्ड क्रमाक 14 भेरू वाड़ी, सिविल हॉस्पिटल रोड और संदिग्ध मरीजों को यूनिवर्सल स्कूल में क्वारंटाइन किया गया है, तराना पुलिस SDOP ने पूरे तराना की सड़कों को सील करवा दिया है.

दरअसल, लॉकडाउन का अनुपालन कराने से लेकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details