उज्जैन। जिले के तराना थाना क्षेत्र में रूपा खेड़ी तराना रोड पर सड़क हादसे में एक 70 साल की वृद्धा की मौत हो गई. वहीं दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत - माकड़ौन थाना क्षेत्र
तराना थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार माकड़ौन थाना क्षेत्र के पचोला गांव निवासी जितेंद्र सिंह बुधवार की शाम बाइक से मां को लेकर तराना आया था. काम निपटाने के बाद वह देर रात मां को लेकर गांव जा रहा था. रास्ते में इटावा गांव के पास सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे जितेंद्र का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक लेकर गिर गया. पीछे बैठी उसकी मां कमला बाई 70 भी सड़क पर गिर गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई.
स्थानीय लोगों की मदद से मां-बेटे को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. कमला बाई की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हादसे में जितेंद्र का हाथ फ्रैक्चर हो गया. जिसका इलाज जारी है.