उज्जैन। महाकाल मंदिर के निर्गम द्वार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रात में होने वाली आरती में भगवान महाकाल के दर्शन करने की इच्छा रखने वाले श्रद्धालुओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिससे मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई.
उज्जैन के महाकाल मंदिर में बीते दिन शयन आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालु जिस द्वार से प्रवेश का प्रयास कर रहे थे, वह द्वार श्रद्धालुओं के निकलने के लिए है. लेकिन ज्यादा भीड़ होने पर श्रद्धालु इसी गेट से प्रवेश की कोशिश करने लगे.
मंदिर में अव्यवस्था की स्थिति बनती देख गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों ने सभी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ न संभलने पर पुलिसकर्मियों ने जबरन घुसने वाले लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस के इस लाठी चार्ज से मंदिर परिसर में भगदड़ की स्थिति बन गई. हालांकि हालात पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस घटना का वीडियो किसी श्रद्धालु ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.