मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

9 भाषाओं में 60 डॉक्टर्स की टीम फोन पर मरीजों को दे रही है निशुल्क परामर्श

उज्जैन के एक डॉक्टर ने होम आइसोलेशन वाले मरीजों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है. इस हेल्पलाइन में 60 डॉक्टर 9 अलग-अलग भाषाओं में मरीजों को निशुल्क परामर्श दे रहे हैं.

Dr. Patel is helping people
डॉ. पटेल कर रहे हैं लोगों की मदद

By

Published : May 3, 2021, 6:03 PM IST

उज्जैन। महाकाल की नगरी के रहने वाले डॉक्टर राहत पटेल का एक आइडिया आज हजारों मरीजों का सहारा बना हुआ है. डॉ. राहत पटेल संक्रमित हुए तो घर बैठे आइडिया आया कि घर बैठे मरीजों की सेवा की जाए. डॉक्टर पटेल ने अपने अन्य डॉक्टर दोस्तों के साथ मिलकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को निशुल्क परामर्श देना शुरू किया और देखते ही देखते देश के 60 युवा एमबीबीएस डॉक्टर्स की टीम तैयार हो गई. इसन डॉक्टर्स ने घर में अपना इलाज कर रहे मरीजों की मदद के लिए अपने नंबर्स सार्वजनिक कर दिए. और अब ये 60 डॉक्टर्स देश की 9 भाषाओं में मरीजों को मुफ्त परमार्श देते हैं. ये डॉक्टर्स हिन्दी, इंग्लिश, उर्दू, मराठी, कन्नड़, तमिल, सहित कुल 9 भाषाओं में मरीजों की मदद कर रहे हैं.

डॉ. पटेल कर रहे हैं लोगों की मदद

60 डॉक्टर्स दे रहे हैं निशुल्क परामर्श
अपनी पढ़ाई के दौरान डॉक्टर पटेल कई सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए थे, लेकिन नौकरी करने के दौरान समाज सेवा से दूर हो गए. डॉक्टर राहत जब संक्रमित हुए तो उन्होंने घर में बैठे-बैठे लोगों की सेवा करने की ठान ली. इस दौरान एबीवीपी के साथ मिलकर डॉक्टर राहत ने पूरे देश में फैले अपने डॉक्टर मित्रों से बात करके उन्होंने होम आइसोलेशन में इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों की मदद का प्लान बनाया. 5 दिनों में डॉक्टर राहत ने अलग-अलग भाषा जानने वाले अपने 60 डॉक्टर मित्रों को इस काम में जोड़ा. इस दौरान करीब 2180 मरीजों को उनकी टीम ने मोबाइल पर परामर्श दिया. अब राहत मरीजों की मदद के लिए एक वेबसाइट बनाने पर विचार कर रहे हैं.

इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल

आप भी ले सकते हैं सेवा का लाभ

  • डॉ. राहत पटेल, उज्जैन, समय- सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक. भाषा- हिंदी, अंग्रेजी. मोबाइल नंबर- 9425916599
  • डॉ. चित्रा, गुरुग्राम हरियाणा, समय- शाम 5 से 8 बजे तक. भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी. मोबाइल नंबर- 8816055114
  • डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा, मुंबई, समय- सुबह 8 से सुबह 10 बजे तक. भाषा- हिंदी, अंग्रेजी. मोबाइल नंबर- 7976019014
  • डॉ. नुपूर, दिल्ली, समय- दोपहर 2 से 3 बजे तक. भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, कन्नड़. मोबाइल नंबर- 8657422089

ABOUT THE AUTHOR

...view details