मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षक ने वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज कर भगवा को आतंकी बताया, डीईओ ने नोटिस थमाया - उज्जैन में शिक्षक ने की भड़काऊ पोस्ट

उज्जैन जिले के मालीखेड़ी के एक शिक्षक ने जनशिक्षा केंद्र से जुड़े शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट वायरल कर दी. इसमें भगवा को आतंकी बताया गया है. ग्रुप पर मैसज वायरल होते ही हड़कंप मच गया. इस मैसेज की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंच गई. शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. (Teacher sent a objectional message) (Teacher write saffron a terrorist) (DEO issued notice to teacher)

Objectional post on Whatsapp
मैसेज कर भगवा को आतंकी बताया

By

Published : Apr 22, 2022, 7:06 PM IST

उज्जैन। जब बच्चों को शिक्षा देने वाले ही आपत्तिजनक टिप्पणी करेंगे तो इससे समाज पर क्या प्रभाव पड़ेगा. कुछ ऐसा ही हुआ उज्जैन जिले के मालीखेड़ी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में. यहां तैनात शिक्षक दिलावर खान ने जनशिक्षा केंद्र से जुड़े शिक्षकों के वाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट कर दी. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिलावर खान ने दो दिन पहले ग्रुप पर पोस्ट ग्रुप में शेयर की थी.

लिखा- मुस्लिमों से ही खरीदें सामान :दिलावर खान ने मैसेज करके सभी कार्य मुस्लिमों से कराने का आग्रह किया था. लिखा था कि सभी मुस्लिम भाई और बहनों से गुजारिश है कि अपने परिवार की एक मीटिंग करके ये जरूर करें. बाजार से सिर्फ मुस्लिम से सामान ख़रीदें, चाहे वो महंगा क्यों ना दे और काम भी मुस्लिमों से करवाएं. सभी चीजों के लिए मुस्लिम व्यापारी को चुनिए. ऐसा करने से एक साल में ही आपका देश डिक्लेयर सेक्युलर हो जाएगा. मैसेज में आगे लिखा है कि भगवा आतंकियों का यही पक्का इलाज है.

डॉक्टर नहीं बन पाया तो करने लगा फर्जीवाड़ा, मरीजों से इलाज के नाम पर वसूलता था पैसे, पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली डॉक्टर

आपत्तिजनक मैसेज से फैला रोष :इस मामले को लेकर उज्जैन के जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षक दिलावर खान को नोटिस थमाया है. जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. अभी तक उनकी और से जवाब नहीं आया है. संतोषजनक जवाब न मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. इस मामले को लेकर उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेशानंद ने भगवा को आतंकी कहने वाले शिक्षक को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि शिक्षक के नाते उन्हें सदाचारी होना चाहिए. इनकी मानसिकता में जेहाद और इस्लाम भरा हुआ है. इन्होंने भगवाधारियों को आतंकी कहा है, जबकि भगवा त्याग का प्रतीक है. (Teacher sent a objectional message) ( Teacher write saffron a terrorist) (DEO issued notice to teacher)

ABOUT THE AUTHOR

...view details