उज्जैन। उज्जैन के रिहायशी क्षेत्र में बिजली के पोल पर अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग केबल की लाइन तक पहुंच गई, जिसके कारण आग लगने से क्षेत्र में बिजली सप्लाई कुछ घंटों के लिए बंद रही. आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. क्षेत्रवासियों ने फायर ब्रिगेड और एमपीईबी को सूचना दी, लेकिन काफी देर बाद एमपीईबी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसके कारण आग डिक्स केबल की लाइन तक पहुंच गई और केबल आग की चपेट में आने से और फैलती गई.
उज्जैन: बिजली पोल में लगी आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया गया काबू - उज्जैन के रिहायशी क्षेत्र में
उज्जैन के रिहायशी क्षेत्र तोपखाने में बिजली के पोल में आग लग गई, आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया.
बिजली के पोल पर अचानक लगी आग
क्षेत्र में बिजली सप्लाई कुछ देर के लिए बंद हो गई. आसपास के क्षेत्र वासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी, कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड और एमपीईबी के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.