मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वारंट की तामील कराने 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर उज्जैन पहुंचा युवक, जानें क्या है मामला - 6 साल पुराना वारंट

बिहार के सीतामढ़ी से एक युवक 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर उज्जैन थाने पहुंचा. युवक छह साल पुराने वारंट की तामील कराने पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने युवक की तारीफ की.

man came riding a bicycle
साइकल चलाकर पहुंचा युवक

By

Published : Oct 10, 2020, 5:08 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 6:25 PM IST

उज्जैन। नागझिरी थाना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां युवक 6 साल पुराना वारंट तामील करवाने के लिए 1400 किलोमीटर साइकिल चलाकर उज्जैन थाने पहुंचा है. पुलिस ने आरोपी युवक की इस इमानदारी की तारीफ की है. हालांकि युवक की इस इमानदारी की ही वजह है जो इसे कोर्ट से जमानत मिल गई है. युवक को बीते शुक्रवार कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे जमानत मिल गई है.

14सौ किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा युवक

उज्जैन में एक आरोपी युवक 6 साल पुराना वारंट तामील कराने के लिए बिहार से 1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा कर थाने पहुंचा. जब आरोपी थाने पहुंचा तो निरीक्षक संजय वर्मा ने फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. युवक मुकेश ने रास्ते में खाने के लिए पहले मजदूरी कर भोजन की व्यवस्था की. फिर सीधे उज्जैन के लिए निकल पड़ा. वारंटी युवक 10 दिन का सफर तय करने के बाद उज्जैन थाना पहुंचा.

पुलिस ने की मुकेश की तारीफ

नागझिरी थाना प्रभारी संजय वर्मा ने मुकेश की तारीफ करते हुए फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. संजय वर्मा ने कहा कि भारत में ऐसे भी लोग हैं, जो कानून की इज्जत करना और कानून की मदद करना जानते हैं. ऐसे इंसान को मैं सेल्यूट करता हूं.

क्या है मामला

दरअसल, मुकेश बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है. साल 2014 में मुकेश उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में रहता था. इस दौरान मुकेश का एक रिश्तेदार के साथ झगड़ा और मारपीट हो गई थी. जिस पर रिश्तेदार ने मुकेश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया था. वहीं इसके बाद मुकेश अपने घर सीतामढ़ी चला गया था. युवक के खिलाफ वारंट जारी हो गया था, जब नागझिरी पुलिस ने तलाश की तो उन्हें पता चला कि वह बिहार में रहता है. वहीं मुकेश को जब उसके खिलाफ वारंट की जानकारी मिली तो वह तामील कराने बिहार के सीतामढ़ी से साइकिल लेकर उज्जैन के लिए निकल पड़ा. 10 दिन का सफर तय करते हुए मुकेश उज्जैन के नागझिरी थाने पहुंचा. मुकेश की इस इमानदारी को देखते हुए पुलिस ने फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया.

Last Updated : Oct 10, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details