मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घर पहुंचने के लिए नदी पार कर रहा था युवक, तेज बहाव में हो गया लापता, रेस्क्यू शुरू - Ujjain,

बेरली निवासी युवक सुनील अपने खेत से वापस घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचने के लिए रास्ते में पड़ने वाली टिलर नदी को तैरकर पार करना था, नदी पार करते वक्त अचानक नदी में तेज बहाव आने से युवक पानी में बह गया.

जारी है युवक का रेस्क्यू

By

Published : Sep 10, 2019, 1:06 PM IST

उज्जैन। प्रदेश में हो रही भारी बारिश ने आवाम का हाल बेहाल कर रखा है. महाकाल की नगरी भी इस बारिश से अछूती नहीं है. इस बारिश के चलते इंसान से लेकर भगवान तक सब परेशान हैं. तराना विधानसभा क्षेत्र में हुई लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जिसके चलते बीती शाम नदी पार करते वक्त तेज पानी के बहाव में एक युवक बह गया.

जारी है युवक का रेस्क्यू


⦁ अपने खेत से वापस घर लौट रहा था सुनील
⦁ टिलर नदी को तैरकर पार करते वक्त हुआ हादसा
⦁ शाम होने के चलते शुरु नहीं हो सका रेस्क्यू ऑपरेशन
⦁ सुबह से जारी है युवक की तलाश, अब तक नहीं मिला सुराग


बता दें कि मौसम विभाग ने उज्जैन जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है, जबकि बारिश के चलते उज्जैन-कनीपुरा मार्ग पिछले 48 घण्टे से सूना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details