उज्जैन। नागदा ग्रेसिम उद्योग के एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मजदूर आजादपुरा बाजार जा रहा था. इसी दौरान आरोपी ने उस पर पीछे से धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है.
पीछे से वार कर मजदूर की हत्या, आरोपी ने खुद को किया पुलिस के हवाले - Nagda Grasim Industries
उज्जैन के नागदा में एक मजदूर के हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है. हालांकि अभी उसने यह नहीं बताया है कि हत्या किन कारणों के चलते की गई है.
![पीछे से वार कर मजदूर की हत्या, आरोपी ने खुद को किया पुलिस के हवाले Worker killed from behind in ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8378789-232-8378789-1597145787881.jpg)
दरअसल, नागदा के आजादपुरा में बाजार से घर जा रहे एक ग्रेसीम उद्योग के स्थाई श्रमिक जयराम कोरी अपने घर से बाजार जा रहा था. जहां घर 150 मीटर दूरी पर शिव मंदिर के पास एक युवक ने लोहे की रॉड से जयराम पर हमला कर दिया. मोहल्ले के लोग जयराम को तुरंत ऑटो में जनसेवा चिकित्सालय ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिलग्राम थाना प्रभारी हेमंत सिंह जादौन ने बताया कि हत्या कन्हैया लाल प्रजापति नाम के युवक ने की है. आरोपी के परिवार के साथ मृतक के अच्छे संबंध थे. वह कई सालों से आरोपी के मकान में किराए से रहे थे. मृतक ग्रेसिम उद्योग के पावर हाउस प्लांट में काम करता था. हत्या के आरोपी कन्हैया लाल ने दोपहर में थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हो पाया है कि हत्या किन कारणों के चलते हुई है.