उज्जैन। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को अपशब्द कहने और विवाद करने पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, पुलिस की तरफ से बाहर निकलने से मना करने को लेकर ये विवाद हुआ है.
कंटेन्मेंट क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज - जीवाजीगंज थाना
उज्जैन में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अभद्रता और विवाद करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, ये युवक कंटेन्मेंट क्षेत्र से बिना मास्क लगाए बाहर निकल रहे थे.
![कंटेन्मेंट क्षेत्र में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज Disputant boy](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7361074-thumbnail-3x2-ujjain.jpg)
उज्जैन में लगातार महामारी अपने पैर पसार रही है, फिर भी कुछ लोग कंटेन्मेंट क्षेत्र में होने के बावजूद बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वे अपने घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जब जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कामदारपुरा कंटेन्मेंट क्षेत्र के कुछ लोग बिना मास्क के ही बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मी को अपशब्द कहते हुए अभद्रता की और विवाद करने लगे.
पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बना लिया था, पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.