उज्जैन। दो दिन पहले एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी. अब इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. लड़के के व्हाट्सएप चैट से पूरे मामले का खुलासा हुआ है. पूरे मामले में मृतक की एक लड़की से व्हॉट्सएप चैट ने नया मोड़ ला दिया है. दरअसल युवक और युवती दोनों ने अपने हाथ की नस काटी थी, जिसकी फोटो भी लड़के के परिवार वालों ने पुलिस को सौंपी है.
WhatsApp चैट से हुआ आत्महत्या की वजहों का खुलासा, जानकर आप भी चौंक जाएंगे - प्रेम प्रसंग का मामला
उज्जैन में दो दिन पहले एक युवक की आत्महत्या के मामले में व्हॉट्सएप चैट से नया खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि खुदकुशी की वजह प्रेम प्रसंग है.
व्हाट्सएप चैट में युवक और युवती दोनों जान देने की बात रहे थे. चैटिंग में युवक लड़की को बेवफा होने की बात कह रहा था. उसके बाद दोनों आत्महत्या करने का मन बना लेते हैं और दोनों एक दूसरे को अपनी-अपनी हाथ की नस काटकर फोटो भेजते हैं. इसके बाद दोनों जहर खाने का मन बना लेते हैं. इसके बाद युवक तो जहर खाकर आत्महत्या कर लेता है, लेकिन युवती ऐसा नहीं करती और बच जाती है.
मृतक युवक के परिजनों ने मौत के पीछे युवती का हाथ बताया है. उनका कहना है कि युवती के उकसाने पर ही युवक ने ये कदम उठाया. उन्होंने युवती पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.