मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से चोरी हुआ 8 लाख का कैमरा, जीआरपी ने 10 दिन में किया बरामद, दो गिरफ्तार - ETV bharat News

28 अक्टूबर को गोधरा एक्सप्रेस ट्रेन में सवाई माधौपुर से वापस इंदौर लौट रहे एक यात्री का कैमरा चोरी हो गया था. नागदा स्टेशन पर उतरकर यात्री ने शिकायत की कि उसका 8 लाख रुपए का कैमरा चोरी हो गया है. जीआरपी ने कार्रवाई करते हुए 10 दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर कैमरा बरामद कर लिया.

8 lakh camera stolen from train
ट्रेन से चोरी हुआ 8 लाख का कैमरा

By

Published : Nov 7, 2021, 7:12 PM IST

उज्जैन।जीआरपी उज्जैन ने ट्रेन में चोरी हुए 8 लाख के कैमरे को ढूंढ निकाला है. इस मामले में जीआरपी ने चोर को भी पकड़ लिया है. दरअसल इंदौर के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का कैमरा ट्रेन में से चोरी हो गया था. कैमरे और लेंस के साथ चोर आठ लाख से अधिक का सामान भी चुराकर ले गए थे. जीआरपी ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है.

ट्रेन से चोरी हुआ 8 लाख का कैमरा

8 लाख रुपए का कैमरा हुआ था चोरी

28 अक्टूबर को इंदौर नीवासी सौमित्र शुक्ला साथियों संग गोधरा एक्सप्रेस ट्रेन में सवाई माधौपुर से वापस इंदौर लौट रहा था. ट्रैन में 3rd ऐसी में सफर के दौरान करीब 6 :30 बजे नागदा स्टेशन पर चोरों ने सौमित्र की सीट के निचे रखा कैमरा बैग चोरी कर लिया था. बैग चोरी होने की भनक लगते ही शुक्ला ने नागदा स्टेशन पर उतरकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

जिसमें बैग में 8 लाख 69 हजार कीमत का कैमरा, लेंस, लैपटॉप और अन्य सामान होना बताया. जीआरपी पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी हुआ कैमरा बैग भी चोरों से बरामद किया है.

साध्वी की बात मानेंगे पीएम नरेन्द्र मोदी? हबीबगंज स्टेशन का बदलेगा नाम! 15 नवंबर को होना है उद्घाटन

10 दिन में किया चोरी का खुलासा

जीआरपी थाना उज्जैन प्रभारी आरएस महाजन ने बताया कि फरयादी सौमित्र शुक्ला वाइल्ड फोटोग्राफी करते है. सवाई माधौपुर से इंदौर के लिए सफर कर रहे थे इस दौरान उनका कैमरा बैग सहित चोरी हो गया. नागदा स्टेशन पर सौमित्र ने शिकायत दर्ज करवाई. जीआरपी ने शिकायत मिलने के बाद उस दिन के फुटेज चेक किए. जिसके आधार पर दो चोरों का पता चला. जिसमें अनिल बैरवा सवासरा और राहुल जैन भीलवाड़ा नीवासी बैग चुराते नजर आए.

दोनों आरोपियों से जीआरपी ने 5 लाख 50 हजार का लेंस है, दो कैमरा और अन्य सामान जब्त किया है. फरयादी की रिपोर्ट को गंभीरता से लिया और 10 दिन के अंदर खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details