उज्जैन।जीआरपी उज्जैन ने ट्रेन में चोरी हुए 8 लाख के कैमरे को ढूंढ निकाला है. इस मामले में जीआरपी ने चोर को भी पकड़ लिया है. दरअसल इंदौर के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर का कैमरा ट्रेन में से चोरी हो गया था. कैमरे और लेंस के साथ चोर आठ लाख से अधिक का सामान भी चुराकर ले गए थे. जीआरपी ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है.
8 लाख रुपए का कैमरा हुआ था चोरी
28 अक्टूबर को इंदौर नीवासी सौमित्र शुक्ला साथियों संग गोधरा एक्सप्रेस ट्रेन में सवाई माधौपुर से वापस इंदौर लौट रहा था. ट्रैन में 3rd ऐसी में सफर के दौरान करीब 6 :30 बजे नागदा स्टेशन पर चोरों ने सौमित्र की सीट के निचे रखा कैमरा बैग चोरी कर लिया था. बैग चोरी होने की भनक लगते ही शुक्ला ने नागदा स्टेशन पर उतरकर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
जिसमें बैग में 8 लाख 69 हजार कीमत का कैमरा, लेंस, लैपटॉप और अन्य सामान होना बताया. जीआरपी पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने चोरी हुआ कैमरा बैग भी चोरों से बरामद किया है.