उज्जैन। जिले की अलग-अलग जगहों पर शादी समारोह में मिठाई खाने की वजह से 70 से अधिक लोग फूड पॉयजेनिंग का शिकार हो गए हैं. तत्काल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
खराब मिठाई खाने से 70 लोग बीमार, महिलाएं और बच्चे भी शामिल
शादी समारोह में मिठाई खाने की वजह से 70 से अधिक लोग फूड पॉयजेनिंग का शिकार हो गए हैं. तत्काल सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
सदावल, केडिगेट और पास ही के गांव ताजपुर में चल रहे अलग-अलग कार्यक्रमों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब कार्यक्रम में मावे से बनी मिठाई खाने के बाद कुछ लोग बीमार हो गए. मिठाई खाने के बाद लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत होने के साथ-साथ जी चक्कर आना भी शुरु हो गए. इसके बाद एक-एक करके यह संख्या बढ़ती गई और 70 से अधिक पहुंच गई.
सभी बीमारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रशासन के आला अधिकारियों ने मरीजों के इलाज में डॉक्टरों की ड्यूटी लगा दी है. मरीजों में महिलाएं पुरुष और बच्चे भी शामिल थे. फिलहाल सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.