मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: जहरीली शराब कांड में 11 मजदूरों की मौत के बाद जागी सरकार,थाना प्रभारी समेत 4 सस्पेंड, SIT करेगी जांच

उज्जैन के थाना खारा कुआं क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 11 मजदूरों की मौत हो गई. मामले में कमलनाथ ने 'सरकार' पर निशाना साधा और पूछा कि कब तक ये माफिया यूं ही निर्दोषों की जान लेंगे ? इसके बाद आनन फानन में सरकार हरकत में आई और थाना प्रभारी समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. मामला उज्जैन के छत्री चौक स्थित गोपाल मंदिर इलाके का है.

ujjain
जहरीली शराब पीने से 7 मजदूरों की मौत

By

Published : Oct 15, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Oct 16, 2020, 10:46 AM IST

उज्जैन। शहर के थाना खारा कुआं के छत्री चौक पर एक साथ बुधवार को 2 लाशें मिलने के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेना शुरू किया, तो दो और लोगों के मरने की खबर भी पुलिस को मिली, वहीं दोपहर होते-होते दो और लोगों की भी मौत हो गई. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका और गुरुवार दोपहर तक 11 लोगों की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक शराब पीने के आदि थे, और झिंझर यानि पोटली की सस्ती शराब पिया करते थे.

सीएम शिवराज

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 7 मजदूरों की मौत, कई गंभीर

उज्जैन में रहकर मजदूरी करने वाले शंकर लाल, विजय, बबलू यादव, बद्रीलाल सहित तीन अन्य की छतरी चौक और आसपास के अन्य इलाकों में लाश मिली. इसके अलावा निनोरा निवासी एक अन्य बुजर्ग गोपाल मंदिर के सामने बदहवास मिला, जिसने बताया कि कहार वाड़ी में शंकर नामक युवक से पोटली खरीदी थी और अधिकतर मजदूर वर्ग वहीं से शराब खरीदते हैं. जिन 11 मजदूरों की मौत हुई है, उन्होंने भी पोटली शराब पी थी. जिसकी वजह से एक साथ सभी की मौत हो गई, और दो लोग बेहोश हो गए. मौके पर पहुंची खारा कुआं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अब तक 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीन से हुई है,

जानिए पूरा मामला क्या है ?

उज्जैन में 3 थाना क्षेत्रों में बुधवार से गुरुवार सुबह तक 24 घंटे के अंदर 11 मजदूरों की मौत हुई है. बुधवार काे 7 मजदूरोंं की माैत के बाद आज नरसिंह घाट क्षेत्र और ढाबा राेड क्षेत्र से भी दाे मजदूरों के शव मिले. मजदूर कहारवाड़ी क्षेत्र से पोटली शराब खरीद कर पीते थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का फिलहाल इंतजार है.

मामले में सीएम शिवराज ने अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और एसआईटी से जांच कराने के भी निर्देश दे दिए गए हैं. मामले में 4 अधिकारियों पर गाज गिरी है. एक थाना प्रभारी समेत 4 लोगों को सस्पेंड किया गया है.

कमलनाथ ने साधा सरकार पर निशाना

मामले में एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल पूछा है कि उज्जैन में शराब माफिया ने लोगों की जानें ली, परिवार बर्बाद हुए. शिवराज जी, ये माफिया कब तक यूं ही निर्दोषों की जान लेते रहेंगे? कमलनाथ ने ट्वीट कर पीड़ित परिवारों को न्याय देने और उनकी हर संभव मदद की मांग की है. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की भी मांग की है.

जहरीली शराब पीने से 11 की मौत, CM बोले- अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे लोग

सीएम शिवराज का बयान

सीएम ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है और साथ ही खाराकुआं थाना के टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि वो कांप जाएंगे.

Last Updated : Oct 16, 2020, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details