मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइकिल से 1400 किलोमीटर यात्रा कर थाने पहुंंचा 6 साल पुराना वारंटी, पुलिस ने किया स्वागत - उज्जैन वारंटी साइकिल यात्रा

नागझिरी थाने का 6 साल पुराना वारंटी तामील करवाने के लिए 14 सौ किलोमीटर साइकिल यात्रा कर थाने पहुंचा, जहां पुलिस ने उसका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया.

Cycle station in Ujjain reached 6 years old warranty
उज्जैन में साइकिल से थाने पहुंचा 6 साल पुराना वारंटी

By

Published : Oct 10, 2020, 12:30 AM IST

उज्जैन। 6 साल पुराना वारंटी तामील करवाने के लिए 14 सौ किलो मीटर की साइकिल यात्रा कर थाने पहुंचा. जहां आरोपी का थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा फूलों की माला पहनाकर सम्मान किया गया. उज्जैन के नागझिरी थाने में 2014 के एक मामले का वारंटी मुकेश लोहार बिहार के सीतामढ़ी इलाके का रहने वाला है.

साइकिल से 1400 किलोमीटर यात्रा कर थाने पहुंंचा 6 साल पुराना वारंटी

जब इस वारंटी को पता चला कि वह नागझिरी थाना उज्जैन में स्थाई वारंट है, जिसकी तामील करवाने के लिए खुद वारंटी 14 सौ किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय कर उज्जैन पहुंचा. बीच में जब भोजन की व्यवस्था नहीं हो पाई, तो उस दौरान मजदूरी कर भोजन की व्यवस्था की और सीधे उज्जैन आ गया.

जब ऐसे व्यक्ति को थाना प्रभारी संजय वर्मा द्वारा देखा गया, तो उसकी प्रशंसा करते हुए फूल माला पहनाकर उसका स्वागत अभिनंदन किया. थाना प्रभारी संजय वर्मा ने कहा कि भारत में ऐसे भी लोग हैं, जो कानून की इज्जत करना और कानून की मदद करना जानते हैं, ऐसे बंदे को मैं सेल्यूट करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details