उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी में मंगलवार को 52 नए कोरोना मरीज मिले हैं, रिपोर्ट के अनुसार मालीपुरा क्षेत्र में 15, बेगम बाग में 18, माहिदपुर में 7 और अवंतीपुरा में 5 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि अन्य क्षेत्रों में भी संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 5 लोग पूर्णतः स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, उज्जैन रेड जोन एरिया के लिए गाइडलाइन जारी की गई है, दुकान, कृषि मंडी ,कृषि यंत्र की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खोलने की अनुमति दी गई है. साथ ही किराना व होलसेल की दुकानें सिर्फ ऑन डोर ही डिलीवरी कर पाएंगे, जबकि दूध, पशु आहार, सब्जी पैकेट इलेक्ट्रॉनिक और रसोई गैस की होम डिलीवरी की जाएगी.
कोरोना महामारी के दौरान जिले में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू लागू किया गया है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना भी अनिवार्य है. जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित की शाखा चिमनगंज मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायत कलेक्टर से की थी, इस संबंध में कलेक्टर ने उपायुक्त सहकारिता को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जांच में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने संबंधी शिकायत सही पाए जाने पर प्रबंधक का सात दिन का वेतन रोकने के साथ ही भविष्य में इस तरह की दोबारा गलती नहीं करने की चेतावनी दी है.
नगर निगम सीमा के बाहर चयनित किए गए होटल गार्डन में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए एसडीएम से अनुमति लेनी होगी, शादी समारोह में वर-वधू पक्ष से पांच लोग शामिल होंगे, कुल मिलाकर 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी. आयोजन के समय यदि कोरोना वायरस से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो आयोजक को जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर सूचना देनी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.
कोरोना से जूझते शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी ये भी है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को एक बार फिर नागरिकों के सहयोग से स्टार रेटिंग में थ्री स्टार मिला है, जबकि इंदौर को पांच स्टार मिला है और भोपाल भी तीन स्टार से आगे नहीं बढ़ पाया है.