मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों में बिकने वाले सेंडबोआ सांप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - 5 smugglers arrested with sendboa snake

उज्जैन में पुलिस ने एक बार फिर दोमुंहा सेंडबोआ सांप बरामद किया है. सांप की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

5 smugglers arrested with sendboa snake sold in crores
सेंडबोआ सांप

By

Published : Jan 29, 2021, 10:29 PM IST

उज्जैन :जिले की पुलिस को वन्यजीव तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़ने में एक बार फिर कामयाबी मिली है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक दोमुंहा सेंडबोआ सांप बेचने की फिराक में है और उन्हेल में कुछ लोगों को बेचने का प्लान भी बना चुका है. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाया और कार्रवाई करते हुए करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया. जिसमें एक सेंडबोआ सांप भी बरामद किया है.

करोड़ों में बिकने वाले सेंडबोआ सांप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

करोड़ों की कीमत का है सेंडबोआ सांप

मुख्य आरोपी दोमुंहा सांप के साथ गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच भी कर रही है कि आखिर इस सांप को कहां से लाया गया था और कहां इसे बेचने की फिराक में थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों पर वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पहले भी एसटीएफ कर चुका है कार्रवाई

आसपास के इलाकों में लगातार इस तरह के करोड़ों रुपए के कीमती सांपों की तस्करी की बात सामने आती रही है. जिसमें एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दोमुंहा साप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सांप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत बहुत महंगी है और इसे अफ्रीका सहित एशियाई देशों में बेचा जाता है. जिसमें एक सांप की कीमत करोड़ों रुपए तक जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details