मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एफडी से गायब हुए 49 लाख रुपये, व्यापारी एसोसिएशन में मचा हड़कंप - mp news

उज्जैन में व्यापारी एसोसिएशन की 49 लाख की एफडी बिना किसी जानकारी के निकाल ली. फिलहाल व्यापारियों ने चिमनगंज मंडी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

व्यापारी

By

Published : Jul 7, 2019, 4:12 AM IST

उज्जैन। शहर की चिमनगंज मंडी के व्यापारियों ने मंडी थाने का घेराव किया. व्यापारियों का आरोप है कि मंडी समिति ने व्यापारी एसोसिएशन की 49 लाख की एफडी बिना किसी जानकारी के निकाल ली. इस बात की जानकारी होने ही व्यापारियों ने चिमनगंज मंडी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

एफडी से गायब हुए 49 लाख


दरअसल संभाग की सबसे बड़ी मंड़ी में शनिवार को उस समय हड़कप मच गया. जब 50 से अधिक व्यापारियों ने नारेबाजी शुरु कर दी. दरअसल मंडी के कुछ व्यापारी बैंक ऑफ बड़ौदा टीडीएस कटौती को लेकर गए थे. जहां उन्हे पता चला कि मंडी के व्यापारियों को बिना बताए 49 लाख रुपए की एफडी तुड़वाकर निकाली गई है.
इस बारे में जानकारी ली गई तो पता चला की मंडी समिति के नाम से कोई खाता खुला है. उसी में यह राशि ट्रांसफर की गई है.


वहीं व्यापारियों का कहना है कि मंडी व्यापारी एसोसिएशन खुद पैसे मिलाकर इकट्ठा कर ते हैं ताकि कोई व्यापारी डिफाल्टर हो जाए तो मंडी समिति उसमें से पैसे निकाल सकती है. लेकिन बिना बताए तीन महीने पहले यह पैसा निकाल लिया गया. इसी को लेकर व्यापारी थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details