उज्जैन। जिले में 650 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद अब प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है. उज्जैन की नयापुरा ढोली गली से 45 लोगों को बस में ले जाया गया है. नयापुरा ढोली गली से लगातार कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं. जिसके बाद क्षेत्र को प्रशासन द्वारा सील किया गया है.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 600 पार होने पर जागा प्रशासन, 45 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन सेंटर - कोरोना वायरस
उज्जैन जिले में 650 कोरोना पॉजिटिव केस आने के बाद प्रशासन नींद से जागा है और सकरी गलियों से तलाश कर लोगों के टेस्ट करना शुरू किया है. आज नयापुरा ढोली गली से 45 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है, जहां उनका कोरोना टेस्ट भी कराया जाएगा.
उज्जैन में मिल रहे लगातार संक्रमित मरीज के बीच अब प्रशासन ने तंग गलियों और हॉट स्पॉट ढोली गली में रहने वाले 45 लोगों को एक साथ तीन बसों में बैठाकर मक्सी रोड स्थित पीटीएस क्वॉरंटाइन सेंटर भेजा है. जहां एक साथ सभी की जांच की जाएगी. जिला कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने उज्जैन में कंटेंटमेंट एरिया की ऐसी सकड़ी गलियों को चयनित करना शुरू किया है. जहां पर संक्रमण का अधिक खतरा बन रहा हो.
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा सभी की जांच होगी. इसके बाद सभी को क्वारंटाइन किया जाएगा. सकरी गलियों में रहने वाले लोगों के पास ज्यादा जगह नहीं है. इसलिए जिला प्रशासन ने आज से सकरी गलियों में किया अभियान शुरू कर दिया है. साथ ही कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में किसी के घूमता हुआ पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है.