उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस से लड़ाई जीतकर बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं. 26 और 27 मई को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर मक्सी रोड तथा अरबिंदो हॉस्पिटल इन्दौर से कुल 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. ठीक होकर घर जा रहे सभी मरीजों ने एक स्वर में कहा है कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है, केवल सावधानी रखना आवश्यक है.
सभी मरीजों ने आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग सेन्टर और अरबिंदो हॉस्पिटल के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ और अन्य सेवा कार्य में लगे हुए कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए, कहा कि उन्हें उच्च स्तरीय खानपान और चिकित्सा सेवाएं दी गईं.