उज्जैन। पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रहा है. ऐसे में सब अपने-अपने तरीके से कोरोना को दूर करने का उपाय कर रहे हैं. इसी कड़ी में पंच दशनाम जूना आखड़े के सन्तो ने वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ और पूजन शुरू किया है, जो 41 दिन तक चलेगा.
कोरोना से मुक्ति के लिए 41 दिन का अनुष्ठान शुरू, पंच दशनाम जूना अखाड़े के संतों का आयोजन - महंत कृष्णा गिरी
उज्जैन कोरोना महामारी से बचाव के लिए पंच दशनाम जूना अखाड़ा ने 41 दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया है, संतों का मानना है कि इस से महामारी खत्म हो जायेगी.
यह अनुष्ठान महंत कृष्णा गिरी के सानिध्य में किया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग दिन अलग-अलग संत पूजन कर रहे हैं. इस अनुष्ठान में वैदिक रीति से 3 कुंतल घी का उपयोग किया जायेगा. वहीं यज्ञ के दौरान शारीरिक दूरी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. संतों का मानना है की इस तरह के अनुष्ठान से कोरोना जैसी महामारी को जल्द ही हराया जा सकता है. उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत की आध्यात्मिक शक्ति पूरे विश्व को इस संकट से उबार लेगी.
कोरोना महामारी का अब तक कोई इलाज नहीं है. जिससे ये पूरे विश्व के लिए खतरा बन चुकी है. ऐसे में अब पंच दशनाम जूना आखडे के सन्तो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति पाने के लिए यज्ञ ओर पूजन कराया जा रहा है. उनका मानना है कि यज्ञ से कोरोना को जल्द मुक्त किया जा सकता है.