उज्जैन। जिले के नागदा शहर के समीप ईंट भट्टे पर काम करने वाले मजदूर की 4 साल की बच्ची की जेसीबी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर फरार हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जेसीबी की चपेट में आने से 4 साल की बच्ची की मौत
जिले के नागदा के पास एक 4 साल की बच्ची की जेसीबी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के समीप ग्राम चाचा खेड़ी में ईंट भट्टे पर काम करने वाले आत्माराम की 4 साल की बच्ची घर के पास ही खेल रही थी. वहीं पास में ही जेसीबी मशीन को चालक ने खड़ा किया हुआ था. बच्ची खेलते-खेलते जेसीबी मशीन के पास पहुंची, उसी दौरान मशीन चालक ने जेसीबी मशीन को चालू कर रवाना होने की कोशिश की थी. इसी दौरान बच्ची मशीन के पहिए नीचे आ गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दर्दनाक घटना को अंजाम देने वाला चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.