उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में भी अब इंदौर की 56 दुकानों की तर्ज पर 36 दुकानें बनाने की योजना पर विकास प्राधिकरण कार्य कर रहा है. आगामी 2 से 3 दिन में इसके टेंडर भी निकाले जाने की बात विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्याम बंसल ने की है. श्याम बंसल का कहना है कि ''उज्जैन में देश विदेश के तीर्थदर्शनार्थी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. जो इंदौर नहीं जा पाते वे मालवा के खानपान का मजा यहां ले सकें, इसी उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है.''
जल्द टेंडर होंगे जारी: विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्याम बंसल ने कहा कि ''उज्जैन विकास प्राधिकरण 36 दुकानों का निर्माण करेगा. इसके लिए नानाखेड़ा बस स्टॉप के पास पेट्रोल पंप के पीछे खाली पड़ी जगह अभी चयनित की गई है. एक मॉल की तरह इसे डिवेलप किया जाएगा, क्योंकि यह महाकाल की नगरी में है इसलिए इसे बेहद ही आकर्षक बनाये जाने की योजना है. 2 से 3 दिन में इसके टेंडर भी जारी किए जाएंगे. इसके निर्माण के बाद इसे नो व्हीकल जोन रखा जाएगा."