उज्जैन। उज्जैन जिले केथाना खारा कुआं अंतर्गत छत्री चौक पर गोपाल मंदिर इलाके में जहरीली शराब पीने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि कुछ और मजदूरों का इलाज जारी है. हालांकि जहरीली शराब से दोनों मौतों के मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कह पाने की बात कही है, लेकिन उसके बाद पांच और मजदूरों ने दम तोड़ दिया. दो शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि चार शवों का पोस्टमार्टम आज होना है.
ये भी पढ़ें- वाहन चेकिंग के दौरान डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपी फरार
सुबह सड़क के किनारे पड़े पांच युवकों को लोगों ने देखा, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने 2 मजदूर शंकर लाल निवासी पिपलोदा और विजय निवासी भेरूपुरा को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें-उपचुनाव से पहले सांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जब्त की 70 लाख की अवैध शराब
ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोग कच्ची शराब का सेवन करते हैं, संभवत इन दोनों लोगों की मौत भी पोटली शराब पीने से हुई है. फिलहाल मौके पर पहुंची खारा कुआं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया और मामले की जांच में जुट गई है.