मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में डूबने से 2 बच्चे और एक युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - तालाब में डूबने 2 बच्चे और एक युवक की मौत

नागदा के उन्हेल में 2 बच्चों और एक युवक की तालाब में डूबने मौत हो गई है. मरने वालों में एक की उम्र 10, और दूसरे की 12 साल, वहीं एक 20 वर्षीय युवक है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

2-children
तालाब में डूबने

By

Published : Apr 13, 2020, 11:10 AM IST

उज्जैननागदा के उन्हेल में 2 बच्चों और एक युवक की तालाब में डूबने मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मवेशी लेकर गांव से बाहर गए थे और फिर लौटकर नहीं आए. मरने वालों में एक की उम्र 10, और दूसरे की 12 साल, वहीं एक 20 वर्षीय युवक है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच में जुट गई है.

तालाब में डूबने से तीन की मौत

ग्रामीणों के मुताबिक तीनों लोग रविवार को सुबह घर से निकले थे. इसके बाद शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन जब बच्चों की खोज में निकले, तो पास के ही तालाब में शव देखकर चौक गए.जिसके बाद उन्हेल थाना और भैरवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर तीनों शव को पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details