उज्जैन। जिले के भेरूगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसखेड़ी, पलवाना और दीपवरा गांव में जिला प्रशासन और पुलिस दल ने ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. छापामार कार्रवाई के दौरान ड्रम में 16 लाख रुपए की 1600 लीटर स्प्रिट मौके से जब्त की गई. वैसे तो स्प्रिट लाइसेंस वालों को 250 रुपए लीटर मिलती है. अगर स्प्रिट को कोई ब्लैक में खरीदे तो 1000 रुपये लीटर मिलती है. वहीं इस मामले में बीजेपी नेता और सरपंच नरेंद्र कुमावत मुख्य आरोपी है, जो फिलहाल फरार है. हालांकि, इस पूरे अवैध कार्य का मास्टरमाइंड बीजेपी का पूर्व विधायक है.
छापामार कार्रवाई के दौरान तीनों गांव से शराब बनाने का सामान मिला. यहां नोजल, पाइप, कांच की शराब की बोतल और आठ ड्रम स्प्रिट मिले. अन्य खाली ड्रम सहित कई सामान भी मिले है. गांव में कच्ची शराब की इतनी बड़ी फैक्ट्री देखकर अधिकारी भी हैरान है. इधर मुख्य आरोपी नरेंद्र कुमावत के सर पर बीजेपी के पूर्व विधायक का हाथ बताया जा रहा है. यह गोरखधंधा सालों से इसी जगह पर चल रहा था, लेकिन सत्ता पक्ष का होने के कारण आज तक किसी ने भी इस पर हाथ नहीं डाला था.
दरअसल, ये जो ड्रम मिले हैं, वो लाखन कुमावत के खेत से मिले हैं. पुलिस को शक है कि कुछ ड्रम इन्होंने कुएं में छुपा रखे हैं. 16 लाख रुपये की स्प्रिट मिलना अपने आप में बड़ी बात है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुमावत पिछले कई सालों से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहा था.