उज्जैन।उज्जैन के तीन थाना क्षेत्रों में जहरीली शराब पीने से 16 मजदूरों की मौत के मामले में शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है. वहीं घटना से जुड़े दो निगमकर्मी सिकंदर और गब्बर को निगम कमिश्नर ने बर्खास्त कर दिया है.
जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत का मामला: निगम के 2 कर्मचारी बर्खास्त, SIT की जांच में हुए कई अहम खुलासे - उज्जैन निगम कमिश्नर
जहरीली शराब पीने से 16 मजदूरों की मौत के मामले में शुक्रवार को एसआईटी की टीम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की है. घटना से जुड़े दो निगमकर्मी सिकंदर और गब्बर को निगम कमिश्नर ने बर्खास्त कर दिया है.
एसआईटी के पूछताछ में कुछ लोगों का कहना है कि, अवैध शराब का कारोबार कई दिनों से चल रहा था,और हैंड बैग में भरकर छतरी चौक पार्क में शराब बेची जाती थी. शराब बनाने का काम न सिर्फ नगर निगम की पार्किंग के ऊपर खंडार में होता था बल्कि पिंजर वाडी में भी शराब बनाई जा रही थी.
फिलहाल मुख्य सरगना गब्बर और सिकंदर फरार है. इस पूरे मामले में चार पुलिसकर्मियों के बाद दो आबकारी अधिकारियों पर भी गाज गिरी है. जिसमें सुनीता मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक और रोहित लोहरिया आबकारी आरक्षक को निलंबित किया गया है. वहीं नकली शराब बेंचने और बनाने के मामले में अलग-अलग थानों के अब तक कुल 104 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.