उज्जैन।जहरीली शराब कांड में अब मृतकों की संख्या 16 हो गई है. वहीं जहरीली शराब कांड मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम उज्जैन पहुंच गई है और जहां शराब बनती थी टीम ने वहां का निरीक्षण किया है.
जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच
जहरीली शराब कांड मामले में जांच कर रही एसआईटी की टीम में 3 सदस्य राजेश राजौरा गृह सचिव, एसके झा एडीजी, सुशांत सक्सेना रतलाम डीआईजी मौजूद हैं. खारा कुआं थाना और महाकाल थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का अधिकारियों ने दौरा किया है. साथ ही उज्जैन कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी सहित आला अधिकारियों के साथ एसआईटी की टीम ने जहां शराब बनती थी, वहां का दौरा किया.
क्या था पूरा मामला-
शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 16 मजदूरों की लाशें मिली थीं, जो उज्जैन में रहकर मजदूरी किया करते थे. इसके अलावा निनोरा निवासी एक अन्य बुजुर्ग गोपाल मंदिर के सामने बदहवास मिला, जिसने बताया कि कहारवाड़ी में शंकर नाम के युवक से शराब खरीदी थी. ज्यादातर मजदूर वर्ग वहीं से शराब खरीदते हैं. जिन 16 मजदूरों की मौत हुई है, उन्होंने भी पोटली शराब पी थी. जिसकी वजह से एक साथ सभी की मौत हो गई, दो लोग बेहोश हो गए. मजदूरों के परिजनों का मानना है कि मजदूर कच्ची शराब पीने का आदी था और 20 रुपये की पोटली खरीद कर पीया करता था.
जहरीली शराब मामले की एसआईटी जांच
उज्जैन में जहरीली शराब पीने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी गठित करने के आदेश दिए हैं. सीएम के आदेश के बाद अब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इस पूरे मामले की जांच एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे. एसआईटी में एडीजी एसके झा और पुलिस महानिरीक्षक रतलाम रेंज सुशांत सक्सेना को शामिल किया गया है.