उज्जैन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के 140 बच्चों को जल्द चीन से भारत लाकर इन्सुलेशन वार्ड में रखा जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा की इस मामले में विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की गई है. भारत के विमान को लैंड करने की अनुमति मिल गई है. लेकिन विमान में 600 से ज्यादा लोग हैं जिसमें मध्यप्रदेश के 140 से ज्यादा बच्चे हैं.
चीन में फंसे भारतीयों को जल्द लाया आएगा भारत, 140 बच्चे मध्यप्रदेश के भी शामिल - शिवराज सिंह - Indians trapped in China
उज्जैन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के 140 बच्चों को जल्द चीन से भारत लाया जाएगा.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
पूर्व सीएम ने कहा कि इतने लोग एक विमान में नहीं आ सकते, इसलिए दूसरा और तीसरा विमान भी जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने लोगों को दिलाजा देते हुए कहा कि हम अपने बच्चों को सुरक्षित निकालकर लाएंगे.
बीजेपी उपाध्यक्ष ने माता पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि माता पिता भावुकता में अपने बच्चों को घर न ले जाए. कुछ दिनों के बाद उन्हें घर रवाना कर दिया जाएगा.
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:46 PM IST