मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दूध व्यापारी के पास से STF को मिली 14 पिस्टल, तीन बदमाश भी गिरफ्तार - Three accused with 14 pistols

उज्जैन में दूध का व्यापार करने वाले युवक के पास से 14 अवैध पिस्टल के एसटीएफ ने बरामद की हैं, इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Three miscreants arrested with pistol
पिस्टल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jun 20, 2020, 10:04 AM IST

उज्जैन।एसटीएफ ने मंदसौर के रहने वाले दूध व्यापारी और उसके दो साथियों को 14 पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को जब गिरफ्तार किया तब वो खरगोन से हथियार लेकर मंदसौर की ओर जा रहे था. पुलिस ने बताया कि आरोपी गोपाल सिंह दूध का व्यापारी है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

मंदसौर जाते समय पकड़े गए आरोपी

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले तीन आरोपियों को उज्जैन एसटीएफ की इकाई ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से कार बरामद की है. पुलिस को उसी कार में से अवैध 14 पिस्टल बरामद हुई हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खरगोन से पिस्टल लेकर मंदसौर की ओर जा रहे थे. तभी वो पकड़े गए.

एसटीएफ अधीक्षक नितेश कुमार गर्ग ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस को यह भी जानकारी हाथ लगी है कि इस पूरे मामले में मास्टरमाइंड गोपाल सिंह है, जो दूध का व्यवसाय करता है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही पुलिस के हाथ जो पिस्टल लगी है वह विदेशी पिस्टल जैसी है हालांकि सभी पिस्टल देसी हैं. पुलिस बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details